सुहाने हिंदी जोक्स
*-*-*-*-*-*- *-*-*-*-* -*-*-*-*- *
अध्यापक - "नदी में नहाते समय मुह किस दिशा में करना चाहिए ?"
श्याम - "सर , किनारे पर रखे कपड़ो की दिशा में. "
*-*-*-*-*-*- *-*-*-*-* -*-*-*-*- *
घोड़े से गिरते ही उसके सवार के मुह से आवाज निकली - "हे भगवान! ये तूने क्या किया ?"
राहगीर - "कितना भोला है बेचारा, चोट के लिए
भगवान से शिकायत कर रहा है , घोड़े से नहीं."
*-*-*-*-*-*- *-*-*-*-* -*-*-*-*- *
सांता - "यार, मै अमेरिका जाने की सोच रहा हूँ "
बंन्ता - "अच्छी सोच है "
सांता - "भला कितना खर्च हो जाएगा ?"
बंन्ता - "एक पैसा भी नहीं , भला सोचने में पैसा कहा खर्च होता है ?"
*-*-*-*-*-*- *-*-*-*-* -*-*-*-*- *
Raamu- "मैं स्कूल नहीं जाऊँगा "
Maa- "क्यों बेटा ? क्या पढाई में मंन नहीं लगता ?"
Raamu- "नहीं माँ , यह बात नहीं , मास्टर साहब को खुद तो कुछ आता -जाता नहीं , हर सवाल का उत्तर मुझसे ही पूछते है |"
*-*-*-*-*-*- *-*-*-*-* -*-*-*-*- *
एक मरीज काफी देर तक दवाखाने में डॉक्टर की
प्रतीक्षा करता रहा , अन्त में उसने एक चिट्ठी लिख दी - "मैं अपनी स्वाभाविक मौत मरने के लिए वापस लौटकर जा रहा हूँ "
*-*-*-*-*-*- *-*-*-*-* -*-*-*-*- *
No comments:
Post a Comment