ROI (Return On Investment), हर व्यापर में जरुरी होता है| जो हमें बताता है की किसी भी इन्वेस्टमेंट के बदले में हमें क्या और कितना प्राप्त हुआ|
ROI Calculation for Sales Data:
इसे कैलकुलेट करना बहुत आसान है| आप को जो profit / loss हुआ उसको अपने सभी खर्चो से घटा दीजिये वो आपका इन्वेस्टमेंट के बदले returning हुआ और अगर उसको खर्चो के साथ भाग (÷) दे दिया तो वो percentage of return होता है यानि ROI.
ROI Calculation for Marketing Activity:
अगर आप कोई मार्केटिंग एक्टिविटी जैसे BTL या event एक्टिविटी किया है वो बिज़नस में या सेल्स ग्रोथ में कितना फायदेमंद रहा और कितना ये निकलने के लिए हम , मार्केटिंग एक्टिविटी के पहेल का सेल्स डाटा और मार्केटिंग एक्टिविटी के बाद का सेल्स डाटा को मार्केटिंग एक्टिविटी एक्सपेंस से घटा कर निकलते है|
ROI = (Sales Growth - Average Organic Sales Growth - Marketing Cost) / Marketing Cost
किसी मार्किट की before activity सेल्स 1000 की थी और after ativitity की सेल्स 1500 की थी और 300का मार्तोकेटिग एक्सपेंस हुआ|
Net Growth = ₹1500 - ₹1000 = ₹500
Retrun = ₹500 - ₹300 = ₹200
ROI = {(1500-1000-300)/300} *100= 66.67%
ROI = (500-300/300)*100 = 66.677%
Download Excel sheet to calculate ROI (Marketing)
This is the best ever whatsapp and i liked this app for more download Live NetTv Apk and this is not only a single app you can download Bee Tv there is you can also Chinese Year 2022 this is the greate Tolo News for you
ReplyDeleteThank you
Delete