लाइव टीवी देखे इंटरनेट के माँध्यम से - फ्री
कॅरोना वायरस के लॉक डाउन में सब घर में बंद हो गए है ऐसे में भारत सरकार ने रामानन्द सागर की रामायण का प्रसारण शुरू किया दूरर्दशन पर सुबह और शाम को नौ बजे. लेकिन जब मैंने अपने DTH पर चेक किया तो पता चला की DD-1 (दूरदर्शन) वाले चैनल पर error मैसेज है| कस्टमर केयर भी लॉक डाउन में कोई मदद नहीं कर सकता |
अब केवल एक ऑप्शन बचता है ऑनलाइन देखा जाये इसके लिए एक app चाहिए जो स्मार्ट टीवी पर इनस्टॉल हो जाये। जो न केवल लाइट हो, स्लो इंटरनेट पर भी चले और कम से कम डाटा इसेमाल करे|
बहुत से लोगो से पूछा व्हाट्सप्प स्टेटस भी लगाया , फेसबुक पर भी लोगो से पूछा लेकिन कोई भी ऐसा संतोष जनक उत्तर नहीं मिला.
मैं एक ऐसा अप्प ढूंढ रहा था जो लाइट हो और स्लो इंटरनेट पर भी चल सके साथ ही कम से कम डाटा भी Use करे|
बहुत से ऑनलाइन रिसर्च के बाद पता एक app का पता चला
OREO TV
समस्या अभी खत्म नहीं हुए थी, ये App गूगल प्ले स्टोर है ही नहीं, एक बार फिर रिसर्च शुरू हुई और फिर OREO TV का ऑफिसियल वेबसाइट मिला। लेकिन ये app केवल vpn पर ही खुल सकता है| शायद बैन है.
फ़िलहाल आप निचे दिए लिंक से लाइव नेट टीवी डाउनलोड करे
अगर डाउनलोड करने में कोई समस्या हो रही हो तो ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करे|
1:- वेबसाइट ओपन करने के लिए VPN का प्रयोग करे| अगर साइट ओपन नहीं हो रही हो तो |
2:- ये अप्प जब भी अपडेट करता है तो पुराना अप्प अपडेट नहीं होता, एक नया अप्प ही इनस्टॉल होता है, तो आप को पुराना वाला अप्प डिलीट करना पड़ेगा, हर बार |
Aap kitne bahadur hai Prajapato sahab
ReplyDeleteThanking you very much for complements.
ReplyDelete