Monday, 30 March 2020

Donate Rs.10 and defeat to Corona

कोरोना वायरस से लगभग पूरा विश्व ग्रषित है ऐसे में भारत ने समय रखते लॉक डाउन जैसा कड़ा कदम उठाया। Covid -19 से ग्रषित लोगो के इलाज और आम जनता और लेबर क्लास (Daily Wagers) को मुफ्त भोजन और अनाज के लिए सभी लोग कुछ न कुछ दान कर रहे है |

इस लॉक डाउन में सभी धार्मिक स्थल बंद है, अगर मंदिर खुले होते तो हममें से बहुत से लोग सुबह शाम मंदिर जाते और दान पेटी में 10 -20 रु. जरूर दान करते, वही 10 -20 रु. आप प्रधान मंत्री राहत कोष में जमा कराये।


135 करोड़ लोगो में अगर केवल 100 करोड़ लोग भी 10 रु. भेजे तो 1000 करोड़ रुपये की मदद हो जाएगी।

आप ये पैसे अपने किसी भी मोबाइल पैमेंटअप्प से UPI, net banking से कर सकते है।

बैंक डिटेल इस प्रकार है.



आप सीधे वेबसाइट पर भी जा कर QR Code स्कैन कर भी पेमेंट कर सकते है.

https://pmnrf.gov.in/hi/online-donation



आप अकाउंट डिटेल श्री नरेंद्र मोदी के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट पर भी देख सकते है.





No comments:

Post a Comment

Who M I.....?

My photo
Lucknow, Uttar Pradesh, India

Free Live TV at Android Smart TV

Engineer Vs Doctors (Who is better: Doctors or Engineers)

7 डॉक्टर और 7 इंजीनियर का ग्रुप लखनऊ से कानपुर सफर करने के लिए स्टेशन पर इकठ्ठा हुए| दोनों ग्रुप ने अपने आप को बेहतर और चालक बताने की कोशिश ...