Friday, 2 February 2018

Tax Calculation 2017-18

टैक्स कैलकुलेटर ( २०१७-१८)

अगर आप की सैलरी टैक्स स्लैब में आती है, यानी की २.5 लाख से ज्यादा है, तो आप भी परेशान होंगे की टैक्स का कैलकुलेशन कैसे किया जाये.

मैंने एक Excel Sheet बनाया है जो की सिंपल तरीके से टैक्स कैलकुलेशन करता है. आप भी वो TAX Calculator का प्रयोग कर सकते है.

यह excel sheet केवल सिंपल कैलकुलेशन करती है और कोई भी जटिल कैलकुलेशन्स के लिए आप अकाउंट एक्सपर्ट से संपर्क करे.

कृपया फाइल निचे के लिंक से डाउनलोड करे.


https://drive.google.com/open?id=1Ie16s72-8eouqHjm2Dn2eZTpXhC8l1Ml




==========

नोट :
 मैं कोई अकाउंट एक्सपर्ट नहीं हु, और हो सकता है मेरे excel sheet में कोई फार्मूला गलती हो या tax calculation में गलती हो, अतः आप से अनुरोध है की इसका प्रयोग केवल अपने रिस्क पर करे, और किसी भी त्रुटी के लिए ब्लॉगर की कोई जिम्मेदारी है , टैक्स भरने से पहले आप किसी एक्सपर्ट की सलाह जरुर ले. 

No comments:

Post a Comment

Who M I.....?

My photo
Lucknow, Uttar Pradesh, India

Free Live TV at Android Smart TV

Engineer Vs Doctors (Who is better: Doctors or Engineers)

7 डॉक्टर और 7 इंजीनियर का ग्रुप लखनऊ से कानपुर सफर करने के लिए स्टेशन पर इकठ्ठा हुए| दोनों ग्रुप ने अपने आप को बेहतर और चालक बताने की कोशिश ...