Thursday, 23 March 2017

Digital Locker -- डिजिटल लॉकर


अब आप को अपना कोई भी DOCUMENTS अपने साथ ले कर चलने की जरूरत नहीं, भारत सरकार ने फ्री ऑनलाइन लॉकर की व्यवस्था की है।

लॉगिन करते ही आप को अपना सभी DOCUMENTS जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, गैस कनैक्शन,  ड्राइविंग लैसेंस आदि आप को अपने आप दिखने लगेगा। जिसको आप कभी भी कही भी download और print कर सकते है |

अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिये दिशानिर्देशों का पालन करे:- 

1:- अगर आप को डिजिटल लॉकर का लिंक याद ना रहे तो गूगल मे सर्च करे , digilocker और पहले वाले लिंक पर क्लिक करे । याद रक्खे : वैबसाइट का डोमेन  .gov.in (डॉट जीओवी डॉट इन) है।  
                                                           
                                                                digilocker.gov.in

  






2:-  सर्च मे दिये गए पहले लिंक पर क्लिक करे, digilocker.gov.in और एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमे आप का मोबाइल नंबर माँगा जाएगा।
       कृपया वही मोबाइल नंबर डाले जो आपने आधार कार्ड के साथ मे रजिस्टर कराया है।





3:- अब आप को दिये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा
 
4:- OTP इनपुट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपसे user id और password  बनाने को बोला जाएगा | इसके बाद आप का पैन नंबर भी आप से इनपुट लिया जाएगा |





5:- आपका varification करने के लिए आप से आप का आधार नंबर मांगा जाएगा और एक OTP आप के मोबाइल पर आएगा (आधार रैजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर)।

और मुबारक हो आपका डिजिटल लॉकर बन गया| अब आप जैसे ही उसमे लॉगिन करेंगे आप के सभी डिजिटल रूप से बनाए सरकारी डॉक्युमेंट्स आप को दिखने लगेगा | 




अकाउंट बनाने और लॉगिन करने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करे। या वेब ब्राउज़र मे जा कर link को copy and paste करे
   
                                                      https://digilocker.gov.in/







No comments:

Post a Comment

Who M I.....?

My photo
Lucknow, Uttar Pradesh, India

Free Live TV at Android Smart TV

Engineer Vs Doctors (Who is better: Doctors or Engineers)

7 डॉक्टर और 7 इंजीनियर का ग्रुप लखनऊ से कानपुर सफर करने के लिए स्टेशन पर इकठ्ठा हुए| दोनों ग्रुप ने अपने आप को बेहतर और चालक बताने की कोशिश ...