अब आप को अपना कोई भी DOCUMENTS अपने साथ ले कर चलने
की जरूरत नहीं, भारत सरकार ने फ्री ऑनलाइन लॉकर की व्यवस्था की
है।
लॉगिन करते ही आप को अपना सभी DOCUMENTS जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, गैस कनैक्शन, ड्राइविंग लैसेंस आदि आप को अपने आप दिखने
लगेगा। जिसको आप कभी भी कही भी download और print कर सकते है |
अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिये दिशानिर्देशों का पालन करे:-
1:- अगर आप को डिजिटल लॉकर का लिंक याद ना रहे तो गूगल मे सर्च करे , digilocker और पहले वाले लिंक पर क्लिक करे । याद रक्खे : वैबसाइट का डोमेन .gov.in (डॉट जीओवी डॉट इन) है।
digilocker.gov.in
2:- सर्च मे दिये गए पहले लिंक पर क्लिक करे, digilocker.gov.in और एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमे आप का मोबाइल नंबर माँगा जाएगा।
कृपया वही मोबाइल नंबर डाले जो आपने आधार कार्ड के साथ मे रजिस्टर कराया है।
3:- अब आप को दिये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा
5:- आपका varification करने के लिए आप से आप का आधार नंबर मांगा जाएगा और एक OTP आप के मोबाइल पर आएगा (आधार रैजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर)।
और मुबारक हो आपका डिजिटल लॉकर बन गया| अब आप जैसे ही उसमे लॉगिन करेंगे आप के सभी डिजिटल रूप से बनाए सरकारी डॉक्युमेंट्स आप को दिखने लगेगा |
अकाउंट बनाने और लॉगिन करने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करे। या वेब ब्राउज़र मे जा कर link को copy and paste करे
https://digilocker.gov.in/