Monday, 26 December 2016

Indian Movies Certification(भारतीय फिल्म सर्टिफिकेशन)

--::  Indian Movies Certification::-- (Meaning of U, U/A, A,S)
भारतीय फिल्म सर्टिफिकेशन (U, U/A, A, S)

भारत मे बनने / release होने  वाली फिल्मों पर नजर रखने के लिए Central board of Film Certification नामक संस्था काम करती है जो Ministry of Information and BroadcastingGovernment of India का एक भाग है|

यह संस्था Cinematograph Act 1952 कानून के तहत काम करता है। जो भारत मे release होने वाले फिल्मों को केर्टिफिकटेस देता है, उसके प्रकार और मतलब नीचे दिया गया है >>

U (Universal Audience / Unrestricted Public Exhibition): यह सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है, जो हर उम्र वर्ग के लोग देख सकते है, अर्थात फॅमिली मूवीस। इस सर्टिफिकेट के अंतरगत आने वाले फिल्म की पृष्टभूमि (Theme) education, Family, romance, science fiction, action etc. इन फिल्मों मे हल्का फुल्का हिंसा भी मान्य है।

U/A (Under Adult Guidance / Parental Guidance for children below the age of 12 years): इस प्रकार की फिल्मों मे moderate adult contain (मध्यम वयस्क सामाग्री) हो सकता है, जो teen age (12+ year) के ऊपर के बच्चे देख सकते है परंतु माता-पिता या किसी वयस्क के निगरानी मे।

A: Adult: इस प्रकार के सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है, जो adult contain वाली होती है, यह adult contain visual/auditory/thematic हो सकता है। परंतु adult contain का मतलब या नहीं की full nudity हो या कोई जातिवाचक शब्द, महिला अपमान सूचक शब्द का प्रयोग हुआ हो।
बहुत अधिक हिंसा वाली फिल्म भी इसी श्रेणी मे आते है ।

S: Specialized audience: जो फिल्मे स्पेशल audience जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, defense आदि आदि। इस तरह के certificate वाली फिल्म बहुत ही rarely बनती है। 

No comments:

Post a Comment

Who M I.....?

My photo
Lucknow, Uttar Pradesh, India

Free Live TV at Android Smart TV

Engineer Vs Doctors (Who is better: Doctors or Engineers)

7 डॉक्टर और 7 इंजीनियर का ग्रुप लखनऊ से कानपुर सफर करने के लिए स्टेशन पर इकठ्ठा हुए| दोनों ग्रुप ने अपने आप को बेहतर और चालक बताने की कोशिश ...