अगर आप बाइक को ट्रान्सफर कर रहे है या आप किसी को बेच रहे है तो आप को कुछ RTO के फॉर्म भरमे पड़ते है और वो फॉर्म आप को RTO से मिलता है.
परन्तु हम बाइक और पैसे का लेनदेन RTO में ट्रान्सफर से पहले ही कर लेते है और ये भूल जाते है की अगर बाइक पेपर ट्रान्सफर से पहले कोई एक्सीडेंट होता है तो वो आप की जिम्मेदारी में होगा न की नये मालिक की, क्यों को अभी तक बाइक का मालिकाना हक़ आप के ही पास है.
अतः आप अपनी सुरक्षा और अहतियात के लिए आप उनसे एक फॉर्मेट भरवा सकते है. और revenue stamp टिकेट के ऊपर नये मालिक (जिसको बाइक दे रहे है ) का सिग्नेचर करा ले.
आप इस लिंक से ये डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते है (copy and paste link in address bar)
https://drive.google.com/open?id=1bBV8F3Qt4usqTSriedAfvjqBsN4nBQK_
या खुद भी बना सकते है वो फॉर्मेट :-
=======================================================================
परन्तु हम बाइक और पैसे का लेनदेन RTO में ट्रान्सफर से पहले ही कर लेते है और ये भूल जाते है की अगर बाइक पेपर ट्रान्सफर से पहले कोई एक्सीडेंट होता है तो वो आप की जिम्मेदारी में होगा न की नये मालिक की, क्यों को अभी तक बाइक का मालिकाना हक़ आप के ही पास है.
अतः आप अपनी सुरक्षा और अहतियात के लिए आप उनसे एक फॉर्मेट भरवा सकते है. और revenue stamp टिकेट के ऊपर नये मालिक (जिसको बाइक दे रहे है ) का सिग्नेचर करा ले.
आप इस लिंक से ये डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते है (copy and paste link in address bar)
https://drive.google.com/open?id=1bBV8F3Qt4usqTSriedAfvjqBsN4nBQK_
या खुद भी बना सकते है वो फॉर्मेट :-
=======================================================================
मोटर साइकिल स्वमित्व स्थानांतरण संबंधित
मैं ______________________ उर्फ़ ____________ S/O ___________________ अपनी मोटर साइकिल संख्या ____________________ को रु ________________ (रु.शब्दों में) में देना तय हुआ है|
जिसका एडवांस रु. _________ (रु. ____________________)
ले कर वास्तविक मोटर साइकिल सुपुर्द कर रहा हु. तथा आज दिनांक ____________ से
वाहन की पूरी जिम्मेदारी श्री ___________________उर्फ़ ____________ S/O ___________________ की होगी. तथा बकाया
रु.__________ (रु.__________________) मोटर साइकिल की RC पेपर ट्रान्सफर होने के
बाद प्राप्त होगी|
वाहन विक्रेता वाहन क्रेता
===========================================================================