7 डॉक्टर और 7 इंजीनियर का ग्रुप लखनऊ से कानपुर सफर करने के लिए स्टेशन पर इकठ्ठा हुए| दोनों ग्रुप ने अपने आप को बेहतर और चालक बताने की कोशिश कर रहे थे|
सफर शुरू हुआ....
SCENE 1 (Lucknow to Kanpur):
================
7 इंजीनियर के ग्रुप ने केवल एक ही टिकट लिया और 7 डॉक्टर्स के ग्रुप ने 7 टिकट्स लिए..
डॉक्टर्स बेसबरी से TC (टिकट कलेक्टर) के आने का इंतजार कर रहे थे
जब TC आया,
सभी 7 Engineers एक टॉयलेट में घूस गए, जब TC ने दरवाजा खटखटाया, उनमे से एक ने अपन हाथ बहार निकल कर TC को टिकट चेक करा दिया, और TC वहां से चला गया.
डॉक्टर्स ने इंजीनियर की ये चालाकी देख ली, और खुद को उनसे अच्छा साबित करने करने के लिए प्लान किया
अब वापसी यात्रा ( Return Journey) में, डायरेक्ट Kanpur से Lucknow की ट्रैन नहीं मिली, तो उन्होंने Kanpur से Unnao तक पैसेंजर ट्रैन में और फिर उनाव से Lucknow तक लोकल ट्रैन में सफर करने का प्लान किया|
SCENE 2 (Kanpur - Unnao)
==============================
Doctors ने खुद को भी Engineers के बराबर साबित करने का निर्णय लिया और केवल 1 ही टिकट लेने का निर्णय किया लेकिन इसके उल्टा Engineers ने टिकट ही नहीं ख़रीदा.
TC को आता देख सारे डॉक्टर्स एक बाथरूम में घूस गए और engineers सामने वाले बाथरूम में...
फिर एक इंजीनियर बहार आया और उसने डॉक्टरों के बाथरूम का दरवाजा खटखटाया, डॉक्टर्स समझे TC आया और उनमे से एक ने अपना हाथ बहार निकाल कर टिकट दिखाया, इंजीनियर ने टिकट लिया और वापस अपने बाथरूम में आ गया,
TC आया, Engineers ने अपना हाथ बहार निकाला और टिकट चेक कराया, लेकिन डॉक्टर्स के पास टिकट नहीं था, TC ने दरवाजा खुलवाया और सभी डॉक्टर्स का फाइन काट दियाऔर सभी डॉक्टर्स का फाइन काट दिया|
SCENE 3 ( Unnao to Lucknow):
====================
अब सब उनाव स्टेशन पर पहुंच गए और डॉक्टर्स ने प्लान किया की वो टिकट नहीं लेंगे, लेकिन सभी इंजीनियेरो ने टिकट लिया और सब Unnao से Lucknow की लोकल ट्रैन में सवार हुए|
TC आया.....
engineers ने टिकट दिखाया और डॉक्टर्स लोकल ट्रैन में बाथरूम खोज रहे है...........
Now you decide who is better.................